संवाददाता अक्षय
सुसनेर। बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा की नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को देश के नंबर 1 आतंकी बताया है। बिट्टू ने कहा की कांग्रेस नेता ने सिखों को बाटने की कोशिश की है केंद्रीय मंत्री ने कहा की सिख किसी दल से जुड़े नही है। यह यह चिंगारी लगाने की कोशिश है और राहुल गांधी नंबर एक टेररिस्ट है, उन पर तो इनाम होना चाहिए। बिट्टू राहुल गांधी के अमेरिका में सीखो को लेकर दिए गए बयान कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे लेकिन इस बयान से प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने राहुल के अपमान को पार्टी का अपमान बताते हुवे केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के विरोध में जगह जगह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का विरोध दर्ज किया सुसनेर रेस्ट हाउस से सोयत रोड़ स्थित थाना परिसर पैदल मार्च करते हुवे विधायक सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू मुर्दाबाद के नारे लगाते हुवे सुसनेर थाने पर थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन दिया ज्ञापन का वाचन शहर कांग्रेस अध्यक्ष आशीष त्यागी ने किया इस अवसर पर विधायक भेरूसिंह परिहार बापू, ब्लॉक अध्यक्ष सरदार सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ अर्जुनसिंह गोपालपुरा, बाबूलाल बंसिया, फकीर मोहम्मद खान,राणा चितरंजन सिंह, विष्णु पाटीदार,आशिक हुसैन बोहरा, प्रवीण भट्ठ, ईश्वर सिंह आमला,पार्षद नईम अहमद मेव,राकेश कानूड़िया, नवनीत सोनी,मानसिंह यादव, मोहसिन खान, ग्रास खान, कयूम पठान, मोइज अली बोहरा, रईस भाई, सुरेश चौहान, सुल्तान सिंह,युवा नेता दीपक राठौर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्तागण मोजूद थे ज्ञापन की जानकारी विधायक के निजी सचिव यशपाल सिंह परमार द्वारा दी गई।