सुसनेर। स्थानीय स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के आदेशानुसार मंगलवार 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. जी.सी. गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना राज्य कार्यक्रम संपर्क अधिकारी डॉ. आर.के.विजय, राष्ट्रीय सेवा योजना, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन परिक्षेत्र के समन्वयक डॉ.विजय कुमार वर्मा तथा एन. एस. एस. जिला संगठक डॉ. दुष्यंत कुमार यादव शाजापुर-आगर मालवा के निर्देशन में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्राध्यापक रमेश जमरा के नेतृत्व में हुआ। सर्वप्रथम उपस्थित एनएसएस स्वयंसेवकों विद्यार्थियों तथा स्टाफ सदस्यों को रामकुमार अंजोरिया ने स्वच्छता की शपथ दिलाई। शपथ के पूर्व महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। इसी को साकार रूप देने हेतु हमारा कर्तव्य है,कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करने की बात कही। उसके बाद आंशिक स्वच्छता रैली के साथ महाविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार कॉलेज भवन तक पहुंच मार्ग के दोनों ओर स्वयं सेवक, विद्यार्थियों तथा स्टाफ सदस्यों ने खरपतवार की निंदाई कर साफ सफाई की। स्वयं सेवकों के साथ स्टॉफ सहायक प्राध्यापक श्रीमती आरती नागर, सुश्री आकांक्षा श्रीवास्तव, काशीराम प्रजापति, राजकमल नर्गेश, डॉ.कमल जटिया, सीमा मुवेल, डॉ.रेखा चंद्रपाल, मुकेश कुमार दांगी, क्रीड़ा अधिकारी मनोज दुबे कार्यालयीन स्टॉफ आदि ने श्रमदान किया।