स्वच्छ_भारत_अभियान के अंतर्गत लगाई झाड़ू

 

कानड़। शासन के निर्देशानुसार मंगलवार से  स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ हुआ। जहाँ झंडा चोक से दयानंद मार्ग पर नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा साफ सफाई अभियान मे भाग लिया। वही कार्यक्रम के बाद  नगर परिषद गार्डन मे कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी स्वच्छता कि शपथ लेकर संकल्प लिया।

शपथ मे कहा कि शहर  को स्वच्छ रखने में योगदान दूंगा।

मैं स्रोत पर कचरे को पृथक करूंगा और पृथक स्वरूप में ही कचरा वाहन में डालूंगा। वही बाजार से सामान लाने हेतु कपड़े के थैले का ही उपयोग करूंगा।

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर परिषद के मीटिंग हाल मैं जनप्रतिनिधियों, स्वच्छता कर्मियों द्वारा देखा गया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिव सिंह चौहान ने आम जन से अपील की गई की कचरा रोड पर या अपने घर के सामने नहीं फेंके, कचरा वाहन मे ही डाले, अपने नगर को साफ एवं स्वच्छ बनने मैं सहयोग प्रदान करे। वही कार्यक्रम अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत धापू बाई पति गौरीशंकर वार्ड क्रमांक 02 बजरंग मोहल्ला का गृह प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम मे सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल बीजापारी,  अमित पटवाल उपयंत्री, राजेश परमार, अंकित शर्मा, तूफान सिंह सौंधिया, आनंद कुमार सोनी, मुकरफ, विशाल खजुरिया आदि कर्मचारी एवं समस्त स्वच्छताकर्मी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live