आगर-मालवा, 19 सितम्बर/आगर-मालवा जिले में शाही सवारी, अनंत चतुर्दशी, तेजा दशमी, डोलग्यारस एवं ईद-मिलाद-उन-नबी आदि पर्वां पर बेहतर कानून एवं शांति व्यवस्था हेतु कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर उनके कार्यां की प्रशंसा की गई।
कलेक्टर सिंह ने कहा कि बेहतर कार्यशैली एवं आपसी समन्वय से अब तक के सभी त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न हुए, अधिकारी-कर्मचारियों की कर्तव्य निष्ठा से ही सभी त्यौहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रही, इसके लिए जिले के राजस्व एवं पुलिस अधिकारी-कर्मचारी प्रशंसा के पात्र है, आगे आने वाले त्यौहार नवरात्रि, दशहरा, दीपावली आदि में अधिकारी बेहतर तालमेल रखकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें, जिससे जिले के नागरिक सोहर्द्र एवं शांतिपूर्ण वातावरण में अपने त्यौहार मनाएं।
पुलिस अधीक्षक सिंह ने कहा कि राजस्व एवं पुलिस महकमें ने शाही सवारी, गणेश उत्सव सहित सभी त्यौहारों के दौरान सराहनीय कार्य किया है, इसके लिए से सभी को बधाई, आगे भी इसी तरह कार्य करें, किसी भी तरह की घटना को संज्ञान में आने पर एक-दूसरे को सूचना देकर कार्य किया जाए। अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा ने कहा कि राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की प्रशंसा की। बैठक में राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों से आगामी त्यौहारों के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर सुझाव भी लिए गए।
बैठक मेंएएसपी श्रीमती निशा रेड्डी, सीएसपी मोतीलाल कुशवाह, एसडीएम सुसनेर मिलिन्द ढ़ोके, एसडीएम आगर किरण बरवड़े, एसडीओपी द्वय, प्रभारी पीओ डूडा पवन कुमार फूलफकीर, तहसीलदार आलोक वर्मा, यातायात प्रभारी जगदीश यादव, कमांडेंट विक्रम सिंह, सहित जिले के तहसीलदार, समस्त थाना प्रभारी, नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित रहे।