विष्व फार्मासिस्ट दिवस पर किया गया फार्मासिस्टो का सम्मान

 

 

आगर-मालवा, 25 सितम्बर/ विष्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर जिले के समस्त फार्मासिस्टो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता, विशेष अतिथि डॉ. एन. एस. परिहार, जिला टीकाकरण अधिकारी,  राजेंद्र अटल वरिष्ठ फार्मासिस्ट श्री एल्विन साल्वे सीएमएचओ कार्यालय उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि द्वारा जिले की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं में पदस्थ फार्मासिस्टो को मोमेंटो प्रदान कर सम्मान किया गया। इस वर्ष विष्व फार्मासिस्ट दिवस की थीम ‘‘वैष्विक स्वास्थ्य आवष्यकताओं को पूरा करने वाला फार्मासिस्ट’’ एवं जैनरिक दवाओं के बारें में जागरूकता, रोगी परामर्ष, नषीली दवाओं के उपयोग में कमी, वर्तमान में अच्छे विनिर्माण प्रथाओं (सीजीएमपी) की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय आगर से  जितेन्द्र चौहान, सिविल अस्पताल सुसनेर से  गगन जैन,  आदिप जैन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोयत से  प्रवेष पांडे, विजयपाल सिंह, सिविल अस्पताल नलखेड़ा से श्रीमती राखी डबरोलिया, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव से श्री परमानंद गोठी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ौद से सुश्री राधिका अंत्रीवाले, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बीजानगरी से श्री निहाल सिंह वर्मा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कानड़ से गोंविद पाटिदार, दुर्गाषंकर सोनार्थी एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आगर से नीरज शर्मा उपस्थित रहें। अंत में अतुल डांगरा जिला अध्यक्ष स्टेट फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा अथितियो का आभार प्रकट किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live