बड़ोद।आगर जिले के बड़ोंद क्षेत्र में लगातार 2 दिन से बारिश का दौर जारी है। अचानक हुई इस बारिश को लेकर लोगो की भूख मिटाने वाला किसान खुद आज अपनी रोटी की चिंता में है। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। जिससे किसानों के चहरे पर चिंता की लकीरें है। इसी को लेकर भारतीय किसान संघ की मांग पर रविवार 29 सितंबर को राजस्व विभाग,कृषि विभाग और बीमा कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा बडौद तहसील के ग्राम मदकोटा गंगापुर बीजानगरी,झोंटा के क्षेत्र में पहुंचकर बारिश से नष्ट हुई सोयाबीन की फसलों का दौरा किया गया।जिसमे पाया गया की क्षेत्र की अधिकांश फसलो में लगातार बारिश से काफी नुकसान हुआ है इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डूंगर सिंह सिसोदिया एवं तहसील अध्यक्ष विक्रम सिंह आंजना,गोविंद शर्मा एवं विभागों के अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे जिनके द्वारा किसानों को हर संभव मदद का भरोसा दिलवाया गया है।