पंजीयन तिथि का व्यापक प्रचार प्रसार करें
—0000—
फसल नुकसानी सर्वे हेतु टीम गठित कर कार्यवाही करें
—0000—
कृषकों को रबी सीजन हेतु गुणवत्तापूर्ण उर्वरक मिले, नकली खाद, बीज बेचने वाले पर सख्त कार्रवाई करें
—0000—
बारिश से क्षतिग्रस्त हुई पूल-पुलियों की मरम्मत करवाएं
—0000—
स्कूलों एवं छात्रावासों का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता जांचे
—0000—
सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाएं
—0000—
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक ली
आगर मालवा 30 सितंबर। समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन हेतु जिले के सभी पात्र कृषकों का पंजीयन करवाए, पंजीयन की तिथि एवं निर्धारित पंजीयन केन्द्रों का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें, यह निर्देश कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने आज कलेक्टोरट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान सहकारिता विभाग, कृषि विभाग सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने सोयाबीन खरीदी से पूर्व सभी तैयारीयां भी सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। साथ ही निर्देश दिए कि अतिवृष्टि से हुई फसल नुकसानी का सर्वे करवाने के लिए ग्रामीण स्तरीय टीम बनाकर सर्वे की कार्यवाही करे।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, एडीएम आरपी वर्मा, एसडीएम आगर श्रीमती किरण बरबडे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर सिंह ने कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि एनपीके उर्वरक के प्रति कृषकों में जागरूकता लाई जाए, प्रचार- प्रसार हेतु गांव स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर उर्वरक की उपयोगिता के बारे में जानकारी दें। मैदानी अमले के माध्यम से भी ग्रामीण क्षेत्र में एनपीके के संबंध में जागरूकता लाई जाए।
कलेक्टर ने बारिश के कारण उखड़ी सडकों एवं क्षतिग्रस्त हुए पूल पुलियाओ की मरम्मत करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी, जिला संयोजक को निर्देश दिए कि स्कूल, छात्रावास का सतत निरीक्षण करें तथा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिल रहा है, जांच की जाए, शिक्षा की गुणवत्ता की भी जांच की जाए तथा बच्चों से संवाद कर कोई समस्या हो तो तत्काल अवगत करवाये, जर्जर स्कूल भवन को डिस्मेन्टल की कार्यवाही भी करे।कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग एवं सीडीपीओ को निर्देश दिए कि आँगनबाडी केन्द्रों का सतत निरीक्षण करें। केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें, जिन केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं है, तो कार्यकर्ता एवं सहायिका के विरुद्ध कार्यवाही करे, सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नाश्ता एवं भोजन दोनों अनिर्वाय और गुणवत्ता पूर्ण मिले।
कलेक्टर ने सभी नगरीय निकाय एवं जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत प्रतिदिन की गतिविधियां पोर्टल पर दर्ज करवाई जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी में लक्ष्य अनुसार प्रगति सुनिश्चित करे।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जल निगम के कार्यां के लिए तहसीलदार भूमि आवंटन की कार्यवाही शीघ्र करे, गंभीर अत्याचार निवारण के तहत पंजीकृत प्रकरणों मे एसडीएम एवं एसडीओपी के साथ संयुक्त निरीक्षण करे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि स्वरोजगार योजनाओं में विभाग प्रमुख लक्ष्य अनुसार हितग्राहियो के प्रकरण लगवाये एवं बैंक से स्वीकृति एवं वितरण सुनिश्चित करे। लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत अधिसूचित सेवाओ मे पदाभिहीत अधिकारी समय सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित करे । समयसीमा मे निराकरण नहीं होने पर नियमानुसार शास्ति अधिरोपित कर वसूली की कार्यवाही की जाए।
कलेक्टर ने बैठक में पीएम सूर्य योजना, राजस्व मदों में लक्ष्य अनुसार वसूली करने, सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायत, समय सीमा की लम्बित पत्र की भी विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।