स्वछता पखवाडे का हुआ समापन।
कानड़। बुधवार को नगर परिषद गार्डन मे स्वच्छता पखवाड़े का समापन गांधी जयंती पर हुआ। यह अभियान 17 सितम्बर से शुरू हुआ था। जिसमे विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित नप के द्वारा की गई। इसमे भाग लेने वाले स्वच्छता कर्मियों, विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र उपहार देकर पोत्साहीत किया गया। नप गार्डन मे आयोजित कार्यक्रम मे अतिथि के रूप में नाप अध्यक्ष प्रतिनिधि बाबूलाल बिजापारी, नप उपाध्यक्ष राजेश डीलर, केसरसिंह दरबार, कालुसिंह बिजापारी, सीएमओ शिवसिंह चौहान, दारासिंह आर्य, बनेसिंह चौहान, अंकुर शिंदे, शंकर सेठ, महेश सूर्यवंशी आदि थे। मंचासीन अतिथियों ने माँ सरस्वती, महात्मा गाँधी, लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम मे एलएडी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। मंचासीन अतिथियों ने स्वच्छता में बेहतर व्यवस्था देने पर स्वच्छता कर्मियों को प्रमाण पत्र के साथ उपहार देकर सम्मान किया। 17 सितंबर से 2अक्टूम्बर तक स्वच्छता कार्यशाला मे भाग लेने वाले निजी शासकीय विद्यालय के विद्यार्थियों प्रथम द्वितीय तृतीय आने पर प्रमाण पत्र, शील्ड देकर समानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों का भी स्वागत किया गया।
हम शपथ लेते है कि –– कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि उपस्थित लोगों ने नगर वार्ड में स्वच्छ साफ रखने के साथ नगर में स्वच्छता बनाए रखने की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन आनन्द सोनी ने किया आभार सीएमओ शिवसिंह चौहान ने माना। इस दौरान निजी शासकीय विद्यालय के प्राचार्य, अध्यापक छात्र छात्राए मौजूद थे।