कलेक्टर-एसपी ने ली जघन्य अपराधों की समीक्षा बैठक

 

 

आगर-मालवा, 03 अक्टूबर/कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जघन्य और सनसनीखेज अपराधों की समीक्षा बैठक का आयोजन गुरूवार को कलेक्टर कक्ष में किया गया। इस बैठक में अपराध प्रकरणों की स्थिति पर चर्चा की गई।
बैठक में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने जिले में घटित अपराधों की जानकारी प्रस्तुत की तथा एडीपीओ आगर व सुसनेर द्वारा न्यायालयों में विचाराधीन प्रकरणों की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत की गई।
कलेक्टर  सिंह ने अभियोजन अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपराधियों को दंडित करने हेतु न्यायालय में प्रकरणों का कुशल प्रबंधन करें। कलेक्टर ने जिले के सभी थानों में अपराधों और प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों की समीक्षा कर गुंडा, बदमाशों और आदतन अपराधियों की निरंतर निगरानी रखने, अवैध हथियारों और मादक पदार्थों से संबंधित मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए कि स्कूलों, कॉलेजों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर यातायात, महिला सुरक्षा, और साइबर सुरक्षा के विषय में जागरूकता फैलाने के लिए अधिक से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये जाए। आगामी पर्व नवरात्रि, दशहरा, और गरबा जैसे त्योहारों के लिए कार्यक्रम आयोजकों से संवाद कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की योजना बनाई गई। बैठक में नगर पालिका, नगर पंचायत, और विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई।
बैठक में एडीपीओ आगर  अनूप कुमार गुप्ता एवं एडीपीओ सुसनेर  पवन सोलंकी एवं रीडर सउनि  जितेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live