आगर – मालवा, 05 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज महाराष्ट्र के वाशिम से प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 18वीं किस्त सिंगल क्लिक से किसानों के खातों में अंतरित की गई, जिसमे जिले के 91 हजार किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 18 करोड़ 20 लाख रुपए की राशि खातों में जमा हुई।
जिला स्तरीय किसान सम्मान निधि वितरण कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र आगर मालवा में कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के संयुक्त तत्वधाम में किया गया। कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरूसिंह चौहान, दिनेश परमार, कृषि समिति अध्यक्ष सुन्दरलाल यादव, अध्यक्ष जनपद पंचायत प्रतिनिधि आगर जितेन्द्र सिंह, प्रेमनारायण यादव, कालुसिंह सिसोंदिया, हरिनारायण यादव, प्रांति उपाध्यक्ष भारतीय किसान संघ डूंगरसिंह , जिला महामंत्री भारतीय किसान संघ राघुसिंह उपस्थित रहें । कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान संबंधी वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण उपस्थित जनप्रतिनिधियों किसने एवं अधिकारियों द्वारा देखा व सुना गया। अतिथियों द्वारा प्रतिक स्वरूप तीन कृषकों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। साथ ही तीन कृषकों को 50% अनुदान पर स्पाइरल ग्रेडर वितरित किये गये ।
कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी किरण बरवडे, अनुभाग आगर-बडौद, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र ए.के. दीक्षित, अधीक्षक भू-अभिलेख सुश्री प्रीतिचौहान, वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. आर.पी.एस. शक्तावत, उप संचालक, कृषि विजय चौरसिया, किसान कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।