आगर-मालवा, 08 अक्टूबर/कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह द्वारा मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम अन्तर्गत कलेक्टर कार्यालय में नागरिकों की समस्या सुनी गई। जनसुनवाई में 79 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें निराकरण योग्य आवेदनों का कलेक्टर श्री सिंह द्वारा मौके पर अधिकारियों से निराकरण करवाया गया तथा शेष आवेदन संबंधित विभाग के अधिकारी को निराकरण के लिए सौंपे गए।
जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत हरसिमरनप्रीत कौर, डिप्टी कलेक्टर मनीषा कौल सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में रोड़सिंह निवासी झोंटा ने विद्युत डीपी एवं तार व्यवस्थित करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि स्वामित्व की कृषि भूमि के पास एक विद्युत डीपी लगी है, जिसके विद्युत तार क्षतिग्रस्त होने से बार-बार टूट रहे है, जिससे जन-धन की हानि होने की प्रबल संभवना बनी रहती है, विद्युत तार सही करवाएं जाएं। कलेक्टर सिंह ने एमपीईबी के अधिकारी को आवेदक की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।
आवेदक घनश्याम सेन निवासी श्यामपुरा ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत् ऋण प्रदान करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि हेयर सैलून के कार्य हेतु राशि की आवश्यकता है, पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत् बैंक से ऋण प्रदान करवाया जाए। आवेदक अर्जुन बंजारा निवासी दुधपुरा द्वारा तरापे तथा लोहे के पाईप हेतु शासन की स्व-रोजगार योजना में बैंक से ऋण प्रदान करवाने हेतु आवेदन दिया। कलेक्टर ने दोनों आवेदकों के आवेदन संबंधित विभागों के अधिकारी को सौंपकर निराकरण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में आवेदक प्रेमनारायण निवासी कानड़ ने उसके आवास का पत्नि एवं पुत्र से कब्जा दिलवाने, रोड़ीबाई निवासी आगर ने विगत वर्षां से निवास कर रही झुग्गी झोपड़ी का आवासीय पट्टा प्रदान करवाने सहित अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।