आगर-मालवा, 10 अक्टूबर/ विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर आज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय खेरिया के बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण डॅॉ. रीतू अग्रवाल और डॉ. अर्चना रघुवंशी द्वारा किया गया।
स्वास्थ परीक्षण के अंतर्गत बच्चों ब्लड, विकलांगता, नेत्र का परीक्षण कर जिला अस्पताल के लिए रेफर के दस्तावेज बनाकर दिए गए। जिससे बच्चो को स्वास्थ सम्बंधित समस्या का निवारण किया जा सके। साथ ही बच्चो की शारीरिक स्वच्छता संबंधित जानकारी दी गई। इस अवसर पर सभी बच्चो ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। वही स्वास्थ विभाग से पधारे डॉक्टर्स का संस्था प्रभारी भेरूलाल ओसारा और शिक्षक त्रिलोक चंद पाटीदार द्वारा कलम भेंट कर स्वागत किया गया।