आगर- मालवा, 11 अक्टूबर।मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर की प्रबंध निदेशक (एमडी) सुश्री रजनी सिंह शुक्रवार को आगर -शाजापुर के दौरे पर रही। उन्होंने दोनों ही जिलों में छः स्थानों पर निरीक्षण किया।इस अवसर पर उज्जैन के मुख्य अभियंता श्री बीएल चौहान भी साथ थे। दौरे की शुरूआत शाजापुर जिले के खेड़ा पहाड़ में आरडीएसएस के तहत 33/11 केवी के पांच मैगावाट क्षमता के ग्रिड से हुई। सुश्री रजनी सिंह ने ग्रिड की गुणवत्ता को देखा, लॉग बुक, लाभान्वित होने वाले उपभोक्ताओं को संबंध में जानकारी ली। मजानिया गांव में उन्होंने फीडर विभक्तिकरण कार्य का मौका मुआयना किया। इसी के साथ शाजापुर के समीप दुपाड़ा रोड पर अतिरिक्त ट्रांसफार्मर का कार्य देखा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि गुणवत्तापूर्ण बिजली वितरण करना, नियमानुसार बिल जारी करना एवं समय पर राजस्व संग्रहित करना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए प्रत्येक कार्मिक सजग और समर्पित रहे। आगार जिले के दौरे में उन्होंने मालीखेड़ा में आरडीएसएस का नया ग्रिड देखा, ग्रिड से जाने वाले फीडर, संबंधित ग्रामों की बिजली व्यवस्था, अर्थिंग का इंतजाम आदि के बारे में पूछताछ की। एमडी ने आमला में केपेसिटर बैंक का कार्य देखा, सुसनेर में ट्रांसफार्मर स्थापना एवं इस कार्य से होने वाले बदलाव के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता एससी वर्मा, अधीक्षण अभिय़ंता एसएन वर्मा शाजापुर, राजेश हरोड़े आगर, कार्यपालन अभियंता श्री रत्नेश आयाचित , राजीव पटेल , वाके चौधरी प्रमुख रूप से मौजूद थे।