आगर-मालवा, 15 अक्टूबर/आज महिला किसान दिवस के उपलक्ष में समूह महिलाओं को उन्नत किस्म के सरसों के बीच का वितरण किया गया। यह बीज का वितरण अंतरराष्ट्रीय संस्था सॉलिडरिडाड के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर महिलाओं को प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
आजीविका मिशन अंतर्गत गठित ऑरेंज प्रोड्यूसर कंपनी एवं जिले में कार्यरत संस्था सॉलिडरिडाड के संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में आगामी फसलें गेहूं, चना, सरसों आदि की फसल पद्धतियों और बीज दर ,बीज उपचार, बुवाई पद्धति के साथ ही फसल प्रबंधन की तकनीकी से महिला किसानों को अवगत कराया गया।
संस्था द्वारा सरसों अनुसंधान केंद्र भरतपुर राजस्थान की उन्नत किस्म के सरसों का बीज, प्रदर्शन प्लाट के लिए महिला किसानो को उपलब्ध कराया गया है। इस अवसर पर आजीविका मिशन से जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना एवं जिला प्रबंधक श्री राहत शेख द्वारा महिलाओं को किसान संगठन से जुड़ने के फ़ायदे पर चर्चा किए गये ।
अनुशंसित कृषि तकनीकी अपनाने एवं कम लागत में गुणवत्ता युक्त उत्पादन प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।