प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा 70 प्लस वृद्धजनों को आयुष्मान योजना का लाभ प्रदान करने हेतु शुभारम्भ आज |
पीएम नीमच, मंदसौर और सिवनी चिकित्सा महाद्यिलयों का करेंगे वर्चुअल लोकार्पण
जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला चिकित्सालय आगर में
आगर-मालवा – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 अक्टूबर को 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वृद्धजनों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाय) अन्तर्गत शामिल किये जाने हेतु योजना का शुभारंभ, स्वास्थ्य विभाग के यू-वीन पोर्टल सहित अनेक डिजिटल नवाचारों को लांच करेंगे। इसके साथ ही नीमच, मंदसौर और सिवनी में चिकित्सा महाविद्यालयों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। साथ ही प्रदेश के 81 लाख किसानों के खाते में मुख्यमंत्री किसाना कल्याण योजना की 1624 करोड़ रूपये की सहायता राशि का अंतरण करेंगे।
राज्य स्तरीय कार्यक्रम मंदसौर जिले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। मंदसौर जिले में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के क्रम में जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला चिकित्सालय आगर में आयोजित होगा।