आगर मालवा 7 नवंबर । कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने निर्देश दिए कि जिले मेंयातायात नियमों का पालन करवाएं, दो पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट नहीं लगाने, मोबाइल पर बात करने तथा दो से अधिक व्यक्ति बैठने पर चलानी कार्यवाही की जाए, छावनी चौराहा सहित अन्य स्थानों एवं मुख्य मार्गां पर अव्यवस्थित तरीके से वाहन खड़े कर यातायात को प्रभावित करने पर कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान कही।
कलेक्टर ने एनएच छावनी चौराह पर स्पीड ब्रेकर का निर्माण करवाने तथा कृषि विज्ञान केंद्र के सामने नेशनल हाईवे पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करवाने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने यातायात एवं पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि यातायात नियमों को लेकर जागरूकता लाई जाए, शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी देकर पालन करने हेतु संकल्प दिलवाए। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटनाओं में एंबुलेंस समय पर पहुंचे, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी मुख्य मार्ग पर 15 दिवस के अंदर झाड़ियों की सफाई करवाने के निर्देश निर्माण एजेंसियों को दिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर ट्रैक्टर-ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगवाए जाए। सभी पुल-पुलियाओं पर संकेतक बोर्ड लगवाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी आरसी खंदार, सीएमएचओ डॉ राजेश गुप्ता, यातायात थाना प्रभारी जगदीश यादव सहित समिति के सदस्य उपस्थित रहे।