शासकीय उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक हायर सेकेंडरी स्कूल दरबार कोठी आगर में करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन
आगर मालवा – शासकीय उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक हायर सेकेंडरी स्कूल दरबार कोठी आगर करियर काउंसलिंग योजना के अंतर्गत 08 नवम्बर, 2024 को करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। रोजगार संचालनालय मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार आयोजित कार्यशाला में जिला रोजगार कार्यालय से संजीव कुमार पाटिल काउंसर /विषय विशेषज्ञ एस एन यादव, एवं संस्था के शिक्षक अश्विनी ने छात्र छात्राओं ने को मार्गदर्शन दिया।
विषय विशेषज्ञ एस एन यादव ने छात्र छात्राओं को व्यक्तित्व विकास की आवश्यकता को इंगित करते हुए आत्मविश्वास बढ़ाने के लिये अनेक उदाहरणों के माध्यम से प्रेरक जानकारी दी एवं प्रत्येक क्षेत्र में महिला अभ्यर्थियों को आगे आने के लिये प्रेरित किया। एस एन यादव ने करियर के विविध क्षेत्रों की जानकारी देते हुए रोजगार के अवसर एवं उसके लिये आवश्यक अर्हताओं के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही जल सेना, वायु सेना, थल सेना में रोजगार के अवसरों को विस्तार से बताकर देश सेवा के महत्व को बताया साथ ही छात्रो के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया गया। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए दिया मार्गदर्शन उक्त कार्यशाला में दिया गया है। श्री रिंकू सर ने छात्र छात्राओं को कक्षा 11 वी में कोनसा विषय लेना चाहिए की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी | कैरियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन टीम के सदस्य ने बताया कि कक्षा 10 उत्तीर्ण कर आईटीआई , पोलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स कर सकते है के बारे में बताया साथ ही अन्य टेक्नीकल कोर्स, उच्च शिक्षा की जानकारी देकर टेक्नीकल क्षेत्र में मिलने वाले रोजगार की जानकारी प्रदान की गयी | विभिन्न रोजगार स्वरोजगार के अवसर को कैसे प्राप्त करे विस्तार से बताया गया| कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजन में संस्था के प्राचार्य श्रीमती शाहाना कुरैशी एवं स्टाप सराहनीय योगदान रहा |