70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजन को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ |
आगर मालवा –आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष ओर उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नगरीको के लिए स्वास्थ्य कवरेज का विस्तार किया गया है, जिसमें 70 वर्ष ओर उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नगरीको को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य कवच प्रदान किया गया है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभाम्भ 29 अक्टूबर 2024 से किया गया है। योजना के लाभ हेतु पात्रता का निर्धारण केवल आधार कार्ड में दर्ज आयु के आधार पर किया जायेगा, तथा पंजीकरण के लिये आधार कार्ड एवं समग्र फैमिली आई.डी. की आवश्यकता होगी ।
70 वर्ष ओर उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नगरीकों के द्वारा स्वयं ही अपना आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है, इस हेतु इस लिंक https://beneficiary.nha.gov.in उपयोग कर आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नम्बर पर ओ.टी.पी. प्राप्त कर आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकेगा, इसके उपरांत कियोस्क के माध्यम से कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है ।