जिले के 87 दिव्यांगजनो को मोटराइज्ड ट्राइसिकल, 268 दिव्यांगजन को मिलेंगे सहायक उपकरण |
कृत्रिम व सहायक उपकरण वितरण शिविर आज
आगर – मालवा – जिला आगर-मालवा के चिन्हित पात्र दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग जिला आगर मालवा द्वारा 13 नवंबर को स्थानीय छावनी नाका स्थित नवीन सामुदायिक भवन परिसर कंपनी गार्डन आगर पर प्रातः 10 बजे से आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में किया जाएगा।
उल्लेखनीय हैं कि कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की निर्देशन में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा भारत सरकार की एडिप योजना अंतर्गत,भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को के माध्यम से जनपद पंचायतों में पूर्व में 4 दिवसीय चिन्हांकन शिविर आयोजित किये गए थे।उक्त शिविर में चिन्हित पात्र दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्राप्ति हेतु परीक्षण पश्चात तत्समय उपकरण स्वीकृति पर्ची प्रदान की गई थी ।उपकरण स्वीकृति पर्चीधारी जिले के 87 दिव्यांगजनो को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राय सायकल प्रदान की जावेगी। अन्य 181 दिव्यांगजन भी उपकरण स्वीकृति पर्ची अनुसार तीन पहिया साईकल,व्हील चेयर,बैसाखी,सुगम्य केन,सीपी चेयर आदि उपकरण प्राप्त कर पाएंगे। उपकरण स्वीकृति पर्ची होने पर उपकरण हेतु दिव्यांगजन शाखा प्रभारी निलेश झासिया से 9977028670 पर सम्पर्क कर भी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।