रोजगार मेले मेले में 190 अभ्यर्थियों को प्रारंभिक चयन, 40 को जॉब ऑफर लेटर प्रदान किए |
स्व-रोजगार योजनाओं में हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्रों का भी वितरण किया गया
आगर-मालवा – कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन में जिला रोजगार कार्यालय के द्वारा सामुदायिक भवन कम्पनी गार्डन आगर में गुरूवार को आयोजित जिला स्तरीय रोजगार मेले में 319 पंजीकृत अभ्यर्थियों में 190 का प्रारंभिक चयन कर, 40 को जॉब ऑफर लेटर प्रदान किए गए तथा 77 आवेदकों को प्रशिक्षण हेतु प्रारंभिक चयन किया गया।
रोजगार मेले के साथ ही स्व-रोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन भी किया गया। स्व-रोजगार से जुड़े विभागों द्वारा स्व’-रोजगार योजना में 02 -02 हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्रों का मंच से वितरण किया गया। जिसमें उद्योग, पशुपालन, जिला अग्रणी बैंक, एनआरएलएम बैंक लिंकेज, अन्त्यव्यावसायी, पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा 2-2 हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्व-रोजगार योजनाओ के सभी विभागों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी।
इन कम्पनियों के प्रतिनिधि रहे उपस्थित
जिला स्तरीय रोजगार मेले में प्रतिष्ठित 17 नियोजक कम्पनियाँ उपस्थित रही, जिसमें शिव शक्ति बायो टेक. इंदौर , प्रतिभा स्वराज उज्जैन पीथमपुर, स्टार हेल्थ, एचडीबी फाइनेंस सर्विस, एडब्ल्युपीएल नई दिल्ली, मेक्रोन लोगी प्राय लिमिटेड अहमदाबाद, उस्रा फाउंडेशन आगर ,नवभारत फर्टिलाइजर प्रा.लिमि. इंदौर, राणे एनएसके स्टेरिंग सिस्टम अहमदाबाद, मदरसन मेट अहमदाबाद आर सेटी शाजापुर, प्रधान मंत्री कौशल केंद्र आगर, सासु मा ब्यूटी पार्लर आगर, सिक्यूरिटी एजेंसी, एस बी आई लाइफ इंश्योरेंस शाजापुर, राधिका ट्रेडर्स आगर मालवा , म्यूस स्टडी एजुकेशन सोसायटी आगर, आरसेटी शाजापुर, हीटा एनर्जी सोलर उज्जैन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इन पदों के लिए हुआ प्रारंभिक चयन
रोजगार मेले में सोलर पेनल इंस्टालेशन टेक्नीशियन (प्रशिक्षण हेतु) ट्रेनिंग, फील्ड ऑफिसर, ब्रांच मेनेजर, बीमा अभिकर्ता, प्लम्बर, सिक्युरिटी गार्ड टेलीकालर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, ट्रेनिंग, कंप्यूटर ओपरेटर, ट्रेनिंग, मोबिलाईजर मार्केटिंग प्रशिक्षण, मशीन ओपरेटर, डेवलपमेंट मेनेजर, सेल्स एग्जिकेटिव आदि पदों के लिए प्रारंभिक चयन किया गया।
रोजगार मेले में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्रीकांत सक्सेना, प्रबंधक उद्योग विभाग राम सोलंकी, जिला रोजगार कार्यालय आगर से संजीव कुमार पाटिल , आरसेटी डायरेक्टर अजय सिंह , उद्योग विभाग से बहादुर सिंह धार्वे , अशोक सोलंकी , दिलीप सिंह चौहान डिस्ट्रिक्ट मेनेजर बलवंत चौहान, ब्लाक मेनेजर यशवंत मेवाडा, आईटी आई नलखेडा सुसनेर से अनिल सौराष्ट्रिय आदि उपस्थित रहे।