नेहरू युवा केन्द्र द्वारा भगवान बीरसा मुण्डा जयंति को जनजाति गौरव दिवस के रूप मे मनाई गई |
आगर मालवा । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र संगठन मुख्यालय नई दिल्ली के आदेशानुसार नेहरू युवा केन्द्र शाजापुर के जिला युवा अधिकारी श्री सागर वाधवानी के निर्देशानुसार शासकीय प्रधानमंत्री उत्कृष्ट स्नाकोत्तर महाविद्यालय आगर मालवा में शुक्रवार को भगवान बीरसा मुण्डा की जयंति जनजाति गौरव दिवस के रूप मे मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष आस्के द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवा प्रतिभागियो हेतु निवंध प्रतियोगिता का अयोजन किया गया जिस पर महाविद्यालय के युवाओं द्वारा भगवान बीरसा मुण्डा के जीवन के बारे मेे निबंध लिखकर बताया। कार्यक्रम के प्रथम वक्ता के रूप में विद्यालय के महा विद्वाालय के एनएस.एस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष अस्के जी द्वारा भगवान बीरसा मुण्डा के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा आदिवासी जाति के लिए किए गये कार्यो के बारे में विस्तार से बताया गया। मनोज जायसवाल द्वारा युवाओ को बउन्होन बताया कि भगवान बीरसा मुण्डा द्वारा किस प्रकार अपनी जनजाति के उत्थान के लिए कार्य किए ब्रिटीश साम्राज्य के विरूद्ध 19 वी शताब्दी मे एक स्वतंत्रता सेनानी के रूप में आंदोलन किया था। कार्यक्रम मे प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियो को नेहरू युवा केन्द्र द्वारा प्रमाण पत्र और शिल्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन यश जाट ने किया आभार जितेन्द्र सिंह ने माना इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक/शिक्षिका और छात्र/छात्रा उपस्थित थे