कलेक्टर सिंह द्वारा जनसुनवाई की गई
आगर मालवा। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए 69 आवेदको द्वारा अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत कर निराकरण का अनुरोध किया, कलेक्टर सिंह द्वारा निराकरण योग्य आवेदनों का अधिकारियों से मौके पर ही निराकरण करवाया तथा शेष आवेदन संबंधित को निराकरण के लिए सौंपे गए। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत हरसिमरनप्रीत कौर, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, संयुक्त कलेक्टर मिलिंद ढोके सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में आवेदिका सीताबाई निवासी ग्राम कलियारी ने आवेदन देकर बताया कि अनावेदक द्वारा संयुक्त कुएं से सिंचाई के लिए पानी नहीं लेने दिया जा रहा है, जिससे फसल उत्पादित करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अनावेदक द्वारा कुएं से पानी लेने की बात पर झगड़ा किया जा रहा है, संयुक्त कुएं से सिंचाई के लिए पानी दिलवाया जाए। कलेक्टर ने तहसीलदार को आवेदिका की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।
आवेदक उदयसिंह निवासी तनोडिया ने मंजूर विद्युत ट्रांसफार्मर उसके हिस्से की जमीन में लगवाने, सादिक हुसैन अंसारी निवासी केवड़ा स्वामी रोड आगर ने आवासीय पट्टा प्रदान करवाने, त्रिलोकचंद जैन निवासी सुसनेर द्वारा कान से कम सुनाई देने पर श्रवण यंत्र प्रदान करवाने, आवेदक करण सोलंकी निवासी ढाबला केलवा द्वारा दोनों पैरों से दिव्यांग होने पर फ्री यात्रा का पास प्रदान करवाने, रामचंद्र निवासी सारसी ने दिव्यांग होने पर मोटराइज्ड ट्रायसिकल प्रदान करवाने, महेंद्र निवासी पतपुरा ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्र कर देने पर पुनः पात्र करवाकर आवास योजना का लाभ दिलवाले, कमलाबाई निवासी तनोडिया ने स्वामित्व एवं आधिपत्य की कृषि भूमि पर अनावेदों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटवाकर कब्जा दिलवाने सहित अन्य समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित आवेदन आवेदको द्वारा जनसुनवाई में प्रस्तुत किए गए।