रोझानी हाई स्कूल में नि:शुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
आगर- मालवा, 30 नवंबर।शिक्षा विभाग के आदेशानुसार बडौद ब्लॉक के शासकीय हाई स्कूल रोझानी में घर से स्कूल तक पहुंचने के लिए 68 पात्र छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरित की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेश व्यास- जिला पंचायत सदस्य, तेजू सिंह तंवर जनपद सदस्य, सरपंच लक्ष्मण सिंह , शिक्षा विभाग के जन शिक्षक देवेश दुबे, प्रताप सिंह सिसोदिया, ग्रामीण वरिष्ठ मेहरबान सिंह तथा विरेंद्र सिंह सहित ग्रामीण व अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्कूल स्टाफ की ओर से स्वागत किया गया। पधारे अतिथियों द्वारा शासन की महत्त्वपूर्ण निःशुल्क साइकिल योजना पर व्याख्यान दिए जाकर पात्र छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। जनपद सदस्य तेजुसिह तंवर द्वारा घोषणा की गई कि दसवीं के जिन छात्र-छात्राओं का 80 प्रतिशत से ऊपर रिजल्ट रहेगा, उनको उनकी तरफ से 5100/- का नगद पुरस्कार 15 अगस्त को दिया जाएगा। इस घोषणा से सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रधान एम.एल. जांगड़े द्वारा किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक मोहनलाल राठौर , अनीता शर्मा, श्री बाबूलाल सूर्यवंशी, दिलीप कुमार शर्मा, शिवनारायण राठौर, देवकरण महल्का सहित समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में संस्था के शिक्षक श्री प्रकाश सिंह चौहान द्वारा आभार व्यक्त किया गया।