महिला एवं बाल हितैषी 20 पंचायतों के पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न |
आगर मालवा |
बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना अंतर्गत महिला एवं बाल हितैषी पंचायतों के निर्माण हेतु चयनित 20 पंचायतों पर्यवेक्षक एवं आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय, प्रशिक्षण जिला पंचायत सभागार आगर में शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण का जिला कार्यक्रम अधिकारी, रत्ना शर्मा द्वारा किया गया एवं उपस्थित प्रतिभागियों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान कर प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
कार्यशाला के दौरान, महिला एवं बाल विकास से सामाजिक कार्यकर्ता जमील अहमद काजी द्वारा बाल संरक्षण, बाल अधिकार बाल विवाह, किशोर न्याय अधिनियम एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के बारे में जानकारी दी गई। इसके उपरांत ममता एनजीओ/(यूनिसेफ) जिला समन्वयक अनूप पटेल द्वारा जेण्डर संरक्षण एवं लिंगभेद पर पावर पाइट प्रजेन्टेशन के माध्यम से उन्मुखीकरण किया गया एवं सामूहिक क्रियाकलापों के माध्यम से प्रशिक्षित किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण के पूर्व प्री टेस्ट एवं प्रशिक्षण के उपरांत पोस्ट टेस्ट कराया गया। सम्पूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया एवं प्रश्नों के माध्यम से प्रशिक्षण को सुचारू बनाया गया।