कानड़। नगर परिषद, आँगन वाड़ी कार्यकर्ताओ ने कन्या हाई सेकेण्डरी स्कूल मे पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया गया। साथ ही स्कूल की बालिकाओं को बाल विवाह को लेकर शपथ दी लाई गई। कार्यक्रम मे आँगनवाड़ी कार्यकर्ता भारतीय शिंदे, नप से सुनीता मालवीय, हेमलता जोशी, मंजू सोनी, रचना परिहार, रेखा राठौर,रुखसाना शिजगर आँगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थी। स्कूल मे आयोजित कार्यक्रम मे बालिकाओं को बाल विवाह से होने वाले नुकसान, बुराई के बारे मे जानकारी दी गई। और शपथ के साथ बताया की सही उम्र होने पर ही हम विवाह करे। की बात बताई गई। यह भी कहा की अगर परिवार रिश्तेदार कम उम्र मे विवाह आदि करे तों उसकी सुचना शासन को दे।