सीएम राईज़ स्कूल बड़ौद के विद्यार्थियों ने शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आगर का भ्रमण किया |
आगर मालवा |
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय/ सी एम राईज़ स्कूल बड़ौद के विद्यार्थियों को शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आगर मालवा का भ्रमण कराया गया जहां विद्यार्थियों को महाविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं जैसे हाइटेक लेब, केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा प्रदाय विभिन्न छात्रवृत्ति, हॉस्टल, लाइब्रेरी, विभिन्न उपकरण तथा मशिनो के ऑपरेशन कॉलेज में चल रहे डिप्लोमा कोर्स के लाभ, अपने ही क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के विभिन्न अवसर के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई जिससे कि विद्यार्थी तकनीकी शिक्षा से जुड़कर अपने क्षेत्र में स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से तकनीकी शिक्षा का लाभ लेकर अपने करियर को एक नई दिशा दे सके।