चार पहिया वाहन हेतु निविदा आमंत्रित |
आगर-मालवा |
कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा आगर में कार्यालय कार्य हेतु एक वर्ष के लिए चार पहिया वाहन हेतु निर्धारित प्रारूप में सीलबंद लिफाफे मे दरे 20 दिसम्बर 2024 की दोपहर 03ः00 बजे तक आमंत्रित की गई है। इसके लिए निविदा प्रपत्र राशि 500/- रूपये चालान द्वारा (हेड-0435-104-800(2)) में जमा कराकर चालान की मूल प्रति प्रस्तुत कर कार्यालय कलेक्टर (खाद्य) जिला आगर-मालवा से (अवकाश दिवस को छोडकर) कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है। प्राप्त निविदाएं 23 दिसम्बर को दोपहर 03.00 बजे कार्यालय में उपस्थित निविदाकर्ताओ एवं समिति के समक्ष में खोली जावेगी। समिति के पास किसी भी निविदा/समस्ता निविदाओं को बिना कारण बतायें स्वीकृत/अस्वीकृत करने का पूर्ण अधिकार होगा।