कानड़। अग़र आपको अपना इच्छित लक्ष्य प्राप्त करना हे और सफल बन कर अपने माता पिता के सपने साकार करना हे। तों अभी से उस लक्ष को लेकर सोचना होगा।साथ हि मन लगा कर उस लक्ष्य तक जाने मे आप को अभी से अपने व्यवहार मे परिवर्तन लाना होगा।तब कही जाकर माता पिता के सपने आप साकार कर सकते हे।
उक्त बात युवा संसद सामाजिक सेवा संकल्प अभियान के बैनर तले आयोजित कार्यशाला मे मोटिवेशनल स्पीकर भूषण धनोड़कर ने कही।
गुरुवार को मांगलिक भवन माताजी रोड पर युवा संसद के द्वारा छात्रों के लिए एक करियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमे नगर के स्कूली छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इंदौर से सॉफ्ट स्किल ट्रेनर अभियोजन अधिकारी गोकुल सिंह सिसोदिया, भूषण धनोड़कर और सीएस आर्य ने उपस्थित छात्रों का मार्गदर्शन किया। प्रथम सत्र मे गोकुल सिंह सिसोदिया ने कहा की समय बहुत कीमती हे। भविष्य निर्माण में समय प्रबंधन का बड़ा महत्व होता हे। साथ हि छात्र जीवन में समय सब से बड़ा कीमती हे। जिसने समय को समझ लिया,उसने हर मुश्किल को जीत लिया। सिसोदिया ने आगे कहा की सोशल मीडिया से दूर रहकर कैसे समय को बचाए उसका उपयोग पड़ाई मे कैसे करे। ये विस्तार से छात्रों को समझाया। कार्यशाला के
दूसरे सत्र मे भूषण धनोड़कर ने उपस्थित छात्रों को मोटिवेट कर कहा की माता पिता के सपनो को अपनी पड़ाई के माध्यम से पूराकर साकार कर सकते हे। आप अपने माता पिता के जीवन के आधार हे। साथ हि अन्य पड़ाई को लेकर जानकारी साझा की, वही सीएस आर्य ने छात्रों कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी को लेकर जानकारी छात्रों को दी गई।
इस निःशुल्क केरियर मार्गदर्शन सेमिनार कार्यक्रम मे अतिथि के रूप मे भाजपा मण्डल अध्यक्ष दिनेश बीजापारी,संकुल प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ठाकुर, नेताजी हाई स्कूल प्राचार्य कृष्णकांत शर्मा, शा.पीएमश्री स्कूल चौमा के प्राचार्य आत्माराम गुर्जर, मेडिकल ऑफिसर दिव्यांक सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता मोहनलाल आर्य आदि मंच पर उपस्थित थे ।अतिथियों का स्वागत युवा संसद के सदस्य राजेश उपाध्याय, दारा सिंह आर्य ने पुष्पमाला पहना कर किया।
कार्यक्रम का संचालन पार्षद दरबार सिंह आर्य ने किया और आभार दारासिंह आर्य ने माना ।