ख्यमंत्री जन कल्याण अभियान’ में घर-घर हो रहा सर्वे |
आगर मालवा |
‘मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान’ आगामी 26 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की पात्रता रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति को लाभ मिलेगा। इसके लिये ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में सम्पर्क दल घर-घर जाकर परिवारों से सम्पर्क कर रहे हैं और जिन योजनाओं के लाभ से वंचित है, उनमें लाभ प्रदान करने हेतु चिन्हित कर आवेदन प्राप्त कर रहे हैं। चिन्हित हितग्राहियों को शिविरों के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा।
गुरूवार को सर्वे दल द्वारा नांदना, चिकली गोयल, परसुलियांकलां, गुदरावन, खैराना आदि गांवों में एवं शहरी क्षेत्रों के वार्ड में सर्वे कर चिन्हांकन कारते हुए आवेदन प्राप्त किये गए।