तनोड़िया – बुधवार को तनोड़िया नगर से तीन धाम यात्रा के लिए नगर से कई श्रद्धालु जन जगन्नाथ पुरी रामेश्वरम बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए! श्रद्धालुओं की जाने की खुशी में नगर वासियों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया!नगर के सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह राठौड़ ने यात्रा मे जाते समय बताया की भगवान के आशीर्वाद से जाने का अवसर मिला है! और हमारे हिंदू धर्म में चार धाम यात्रा करना बड़ा ही शुभ माना जाता है, उसी के लिए हम सब यात्रा करने जा रहे हैं! इस दौरान नगर के भवर सिंह, कुशाल सिंह, शंकर सिंह टुंगनी, कालू सिंह, कुंदन सिंह, शंकर चौधरी, नागेंद्र सिंह आदि यात्रा के समय मौजूद रहे!