आगर मालवा। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत गुरूवार को आगर जिले के कानड़ नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 01, 02, के संयुक्त रूप से शिविर का आयोजन वार्ड क्रमांक 02में पुराना थाना पानी क़ी टंकी के यहां आयोजित किया गया। जिसमें शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं सेवाओं में आवेदन प्राप्त हुए। तथा शिविर में ही आवेदनों के त्वरित निराकरण की प्रक्रिया संचालित की जाना थी। लेकिन शिविर मात्र औपचारिकता पूर्ण सम्पन किया गया। जहा शिविर में न तो नागरिकों के लिए टेंट क़ी वेवस्ता क़ी और नहीं बैठने के लिए कुर्सी लगाई गई। शिविर भी दोपहर तक संचालित हुआ और सभी अधिकारी कर्मचारी शिविर से नदारद हो गए। प्रचार प्रसार के आभाव में शिविर में नहीं आ पाए हितग्राही। प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी डॉ दिवांश सोनी ने बताया क़ी शिविर स्थल पर नगर परिषद से कोई वेवस्ता वहा बैठने क़ी नहीं क़ी गई। हितग्राही जो आए उन्होंने खड़े खडे ही योजना का लाभ लिया। शिविर स्थल पर नप के द्वारा टेंट भी नहीं लगाया गया। जो स्थान शिविर का था, वहा साफ सफाई भी नहीं कार्रवाई गई। हम ने सभी जानकारी जिला कलेक्टर कों अवगत भी करवा दी गई है।