कानड़।आज से सात दिनों तक नगर में बरसेगा भागवत रस। आज से नगर में चावड़ा ग्राउंड सारंगपुर रोड पर सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा की शुरूआत होने जा रहा है जिसमें भागवत व्यास पंडित हरिओम महाराज सात दिनों तक श्रद्धालुओं को संगीतमय भागवत कथा का रस पान कराएंगे।
आज निकलेगी कलश यात्रा
आज प्रातः 10 बजे नगर के प्राचीन मां बीजासन माताजी मंदिर से कलश यात्रा निकलेगी जो माताजी मंदिर से शुरु होकर नगर के झंडा चोक,दयानंद मार्ग, बस स्टैंड होते हुए कथा स्थल चावड़ा ग्राउंड सारंगपुर रोड पहुंचेगी जहां प्रसाद वितरण के साथ कलश यात्रा का समापन होगा। कलश यात्रा के बाद दोपहर 1 बजे से भागवत कथा की शुरुआत होगी।