कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण के लिए दिव्यांगजनों के चिन्हांकन हेतु जिले के सभी विकासखण्डों में लगेंगे शिविर |
विकास खण्ड आगर में 07 जनवरी को लगेगा शिविर
आगर-मालवा | जिले के ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण की आवश्यकता है, उनके चिन्हांकन के लिए कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के निर्देशन में जिले के चारों विकास खण्डों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। विकास खण्ड आगर में 07 जनवरी को शिविर लगाया जाएगा। इसी तरह विकास खण्ड बड़ौद में 08 जनवरी, विकास खण्ड सुसनेर में 09 जनवरी एवं विकासखण्ड नलखेड़ा में 10 जनवरी को शिविर लगाया जाएगा। इन शिविरों में नगरीय निकाय एवं जनपद क्षेत्र के दिव्यांगजन शामिल होंगे। शिविर संबंधित जनपद पंचायत परिसर में प्रातः 10ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक आयोजित किये जाएंगे।
कलेक्टर सिंह ने सभी नगरीय निकायो के सीएमओ, जनपद सीईओ को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में शिविर तिथियों को व्यापक प्रचार-प्रसार करें, शिविर स्थल पर दिव्यांगजनों को उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया है कि मेडिकल बोर्ड शिविर स्थल पर कैम्प लगाकर दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाएं।
प्रभारी उप संचालक, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग विजय चौरसिया ने बताया कि शिविर में दिव्यांगजनों को आधार कार्ड, यूडीआईडी दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, राशन कार्ड या आय प्रमाण-पत्र के साथ उपस्थित रहना होगा।