मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत ग्राम कायरा में शिविर का हुआ आयोजन

सुसनेर। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत आमजन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए मंगलवार को जनपद पंचायत सुसनेर की ग्राम पंचायत कायरा में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष सजनसिंह कलारिया ने शिविर में उपस्थित हितग्राहियों एवं ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा गांव गांव मुख्यमंत्री जनकल्याणकारी शिविर आयोजित करने के आदेश अधिकारियों को देकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को उनके गांव में लेने हेतु शिविरों में आयोजन किया जा रहा है।
शिविर की अध्यक्षता करते हुए सुसनेर मार्केटिंग अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मणसिंह काँवल ने अपने सम्बोधन में कहा कि शासन प्रशासन द्वारा आयोजित शिविरों में शासन की योजनाओं का लाभ हेतु ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में यह शिविर आयोजित कर आम जन से आवेदन प्राप्त किये जा रहे है तथा पूर्व से चिन्हित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जा रहा है। साथ ही 70 प्लस वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जा रहे है।
शिविर में विशेष अतिथि के रूप में मौजूद सुसनेर एसडीएम सर्वेश यादव ने शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर अभियान अंतर्गत सुसनेर अनुविभाग की ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायो में कलेक्टर राघवेंद्रसिंह के निर्देश एवं मार्गदर्शन में ये शिविर आयोजित किये जाकर शासन की योजनाओं में लाभ पाने से वंचित व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा रहा है। जिसमें आयुष्मान कार्ड,पेंशन कार्ड, लाडली लक्ष्मी प्रमाण-पत्र आदि का वितरण किया जा रहा है।
शिविर में अतिथियों के साथ विशेष अतिथि के रूप में शिविर में उपस्थित मोड़ी भाजपा मंडल अध्यक्ष बजरंग पाटीदार, पूर्व जनपद अध्यक्ष चन्दरसिंह काँवल, भाजपा युवामोर्चा मण्डल महामंत्री राधेश्याम यादव, भाजपा नेता बालूसिंह पटेल, इंदरसिंह गुर्जर, पवन जैन, कमल मीणा आदि के द्वारा हितग्राहियों को योजनाओं से जुड़े हितलाभ के प्रमाणपत्र वितरित किए गए। अतिथियों का स्वागत सरपंच बलराम चौहान ने किया। कार्यक्रम का संचालन सज्जनसिंह आचार्य ने किया एवं आभार ग्राम पंचायत कायरा के सचिव जुगलकिशोर द्विवेदी ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live