सड़क सुरक्षा माह के तहत सुसनेर में लगाया नेत्र परीक्षण शिविर, 82 वाहन चालक-परिचालक की आंखों की जांच |
सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत जिला परिवहन कार्यालय एवं यातायात विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से मंगलवार को सुसनेर में वाहन चालक – परिचालक के लिए नेत्र प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश गोयल द्वारा 82 चालक एवं परिचालक का नेत्र परीक्षण किया गया। इस अवसर पर वाहन चालक एवं परिचालक को समय-समय पर अपनी आंखों की जांच करवाने, वाहन चलाने के दौरान यातायात नियमों का पालन करने तथा किसी प्रकार का नशा नहीं करने के समझाइश दी गई।