युवा संगम कार्यक्रम 07 फरवरी को |
आगर मालवा
जिले के युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार और अप्रेन्टिसशिप के अवसर एक ही छत के नीचे प्रदान करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन द्वारा ‘युवा संगम’ कार्यक्रम 07, फ़रवरी को शासकीय महाविद्यालय भैंसोदा रोड नलखेडा में किया जायेगा। यह कार्यक्रम कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में जिला रोजगार कार्यालय, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के समन्वय से प्रातः 11ः00 बजे से 03ः00 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें जिले के युवाओ को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने हेतु द्वारा विभिन्न नियोजक कंपनिया द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, इसके लिए युवाओं को स्वयं को उद्यम स्थापित करने हेतु स्व-रोजगार योजनाओं के माध्यम से अवसर उपलब्ध करवाये जाएंगे।
रोजगार मेले में शामिल होने के लिए न्यूनतम योग्यता 8वी, 10वी, 112वीं आईटीआई पास, डिप्लोमा/डिग्री, स्नातक स्नात्तकोत्तर, आदि आवेदक जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष है, वे भाग ले सकेंगे। जिले के ऐसे युवा जो उपरोक्त सेक्टर में रोजगार/ स्वरोजगार/प्रशिक्षण की तलाश कर रहे है वे 07 फरवरी को युवा संगम कार्यक्रम में अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 01 फोटो आदि समस्त दस्तावेजो के साथ उपस्थित हो सकेंगे। साथ ही शासन द्वारा संचालित विभिन्न विभागों की स्वरोजगार योजनाओ की जानकारी प्राप्त कर स्वरोजगार योजनाओं के अंतर्गत ऋण हेतु आवेदन कर सकते है