5 से 10 फरवरी तक बंद रहेगा समग्र पोर्टल |
MPSEDC द्वारा संचालित समग्र एप्लीकेशन पोर्टल एवं समस्त संबंधित एप्लिकेशंस (Samagra Portal/SPR Portal/BPL Portal/Web Services for API) को SDC 1.0 से SDC 2.0 (नए सर्वर इंफ़्रा) में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया की जानी है। जिससे कि समग्र एप्लीकेशन की दक्षता और कार्यक्षमता में सुधार होकर समग्र एप्लीकेशन से बेहतर सेवाएँ प्राप्त हो सकेंगी
सर्वर माइग्रेशन की प्रक्रिया दिनांक 04/02/2025 की रात्रि से 10/02/2025 की रात्रि तक किया जाना प्रस्तावित है। इस दौरान लगभग 6 दिवस तक समग्र पोर्टल एवं समस्त संबंधित एप्लिकेशंस को पूर्णतः बंद रखा जाएगा ।