समर्थ कम्पनी को देखने जम्मू-कश्मीर का दल आया |
आगर मालवा
जिले में गठित समर्थ किसान प्रोड्यूसर कंपनी का आज जम्मू कश्मीर के 30 सदस्य दल ने अवलोकन किया । उल्लेखनीय है कि आगर जिले में संचालित समर्थ किसान कंपनी देश की प्रमुख कंपनी में शामिल है। भ्रमण दल के सदस्यों ने फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की।
जिला प्रबन्धक इमरान फिरदौसी के नेतृत्व में 30 सदस्यीय भ्रमण दल में जम्मू कश्मीर में आजीविका मिशन अंतर्गत गठित 12 किसान कम्पनी के सीईओ तथा 12 कम्पनी के संचालक मंडल के साथ अन्य सदस्य शामिल रहे। 30 सदस्य दल में जम्मू कश्मीर आजीविका मिशन के सदस्य शामिल रहे। इस दौरान दल सदस्यों ने मिशन अंतर्गत संचालित अन्य गतिविधियों का भी जायजा लिया। दल सदस्यों को जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना एवं समर्थ कंपनी के सीईओ राम सिंह ठाकुर ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई। दल सदस्यों ने समर्थ कंपनी के परिसर का भी अवलोकन किया। सभी ने आजीविका मिशन अंतर्गत जिले में चल रही गतिविधियों की सराहना की। भ्रमण का समन्वय राज्य कार्यालय से युवा सलाहकार सुश्री पायल, मोनिका जायसवाल एव आगर से जिला प्रबंधक राहत शेख ने किया।