शाजापुर /कानड़। मोहन बड़ोदिया के ग्राम दहरीपाल मे अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन आज रविवार को संपन्न होगा। विवाह सम्मेलन में सोंधिया राजपूत समाज के 28 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेगे।जिसमें एक जोड़ा पुनर्विवाह का भी होगा। कई दिनों से सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर तैयारी चल रही थी। जिसमें समाज के वरिष्ठ जनों ने ग्राम दहरीपाल में समय-समय पर आकर विवाह आयोजक समिति से चर्चा भी की, आपको बता दे की उक्त आयोजन समाज मे फिजूल खर्चे से बचने को लेकर सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश मे अलग अलग जिलों मे निवास रत समाज के लोग सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन प्रतिवर्ष करते हे। सम्मेलन मे प्रदेश एव जिलें से आने वाले आगंतुक अतिथियों का स्वागत भी करेंगी। विवाह सम्मेलन मे राजगड, आगर, जिले से अलग अलग जगहों से समाज जन शामिल होगे। उक्त जानकारी समाज के ज़िला अध्यक्ष बलवंत सिंह बोड़ाना एव मिडिया प्रभारी दारा सिंह आर्य के द्वारा दी गई।