कलेक्टर ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया |
आगर मालवा
कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने आज सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट उमावि बडौद, शासकीय कन्या उमावि बडौद तथा हाई स्कूल गुराडिया का औचक निरीक्षण किया l कलेक्टर ने कक्षा 10 वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम के सुधार के लिए प्री बोर्ड परीक्षा में D,E1 तथा E2 ग्रेड में आए विद्यार्थियों के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए l बोर्ड परीक्षा परिणाम के सुधार के लिए सफलता के उपाय कलेक्टर द्वारा बताए गए l A+,A,B तथा C ग्रेड के विद्यार्थियों के लिए शाम को 4:30 बाद कक्षा लगाने के निर्देश दिए l बडौद तहसीलदार बीएस चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी आर सी खंदार, एडीपीसी दिनेश कुंभकार, विकासखंड शिक्षा अधिकारी बडौद श्री मंगलेश सोनी भी उपस्थित रहे l