श्रीमती कुशरे द्वारा सीईओ जिपं आगर का पदभार ग्रहण
आगर-मालवा, 03 फरवरी/राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने सोमवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पचांयत आगर-मालवा का पदभार ग्रहण कर लिया है। श्रीमती कुशरे, पूर्व में उप संचालक, आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी मध्यप्रदेश भोपाल में पदस्थ थे।