रोस्टर निरीक्षण दल का गठन |
आगर मालवा
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी का वार्षिक रोस्टर निरीक्षण वर्ष -2024-25 का किये जाने हेतु कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह द्वारा दो सदस्यीय रोस्टर निरीक्षण दल का गठन किया गया है। दल में अधीक्षक कलेक्टर कार्यालय एसएस भूरिया एवं सहायक ग्रेड-03 अमन सक्सेना को शामिल किया गया है।
यह दल अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय आगर, तहसील कार्यालय आगर एवं नलखेड़ा, जूनियर बालिका छात्रावास छावनी आगर, खनिज विभाग, जिला पंजीयक, उप तहसील बड़ांगाव का निरीक्षण करेगा। कलेक्टर ने उक्त विभाग प्रमुखों को निर्देश जारी किये है कि निरीक्षण के दौरान दल द्वारा मांगे जाने पर सभी आवश्यक रिकार्ड उपलब्ध करवाएं जाएं।