कलेक्टर सिंह ने राजस्व अधिकारियों की बैठक ली |
आगर मालवा
कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राजस्व न्यायालयों में लम्बित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के प्रकरणों की समीक्षा कर कलेक्टर सिंह ने प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी राजस्व मदों में वसूली कर लक्ष्यपूर्ति करें। आरसीएसएस पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समयावधि में निराकरण सुनिश्चित किया जाए। कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा कर निर्देश दिए कि सभी कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूर्ण करें, इसमें सीएससी का भी सहयोग लिया जाए। आधार से आरओआर खसरे की लिंकिंग का शत्-प्रतिशत पूर्ण किया जाए। पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत लम्बित ई-केवायसी पूर्ण करे। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को राजस्व संबंधी सीएम हेल्पलाईन शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए।
बैठक सीईओ जिला पंचायत नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, एसडीएम किरण बरबड़े, डिप्टी कलेक्टर मनीषा कौल, अधीक्षक भू-अभिलेख प्रीति चौहान, जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक लखनसिंह, सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार बैठक में उपस्थित रहे।