आगर मालवा
रिजेक्ट प्रकरणों में स्पष्ट कारण लिखें, स्व-रोजगार योजनाओं के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करें
बैंकर्स जानकारी के साथ ही बैठक में आएं
जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
शासन की स्व-रोजगार योजनाओं में जो व्यक्ति पात्र है, उनका प्रकरण लम्बित नहीं रखे, समय पर कार्यवाही पूर्ण कर ऋण वितरण करना सुनिश्चित करें, स्व-रोजगार योजनाओं में बैंकर्स एवं विभागीय अधिकारी समन्वय कर लक्ष्य पूरा करें, यह निर्देश शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नंदा भलावे कुशरे ने दिये। सीईओ जिला पंचायत ने निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी एवं बैंकर्स बैठक में जानकारी के साथ आए, जो भी प्रकरणों की समीक्षा होना है, उनकी जानकारी साथ लाएं, जो निर्देश बैठक में दिये जाए उन्हें नोट कर अमल में लाएं।
सीईओ जिपं श्रीमती कुशरे ने पीएमएफएमई योजना के लक्ष्य, बैंकों द्वारा स्वीकृत एवं रिजेक्टेड प्रकरणों की समीक्षा कर उप संचालक उद्यानिकी को निर्देश दिए कि बैंकों द्वारा रिजेक्टेड प्रकरणों का रिव्यू करें, दस्तावेज एवं स्थान परिवर्तन के संबंध में जो प्रकरण रिजक्टेड हुए है, उनमें संबंधित व्यक्ति से दस्तावेज की पूर्ति करवाकर बैंकों से समन्वय कर लक्ष्य पूरा करें। उन्होंने बैंकर्स को निर्देश दिए कि स्व-रोजगार योजनाओं में बैंक स्तर पर लम्बित प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में किया जाए, डाक्यूमेंट की कमी होने पर पेंडिंग प्रकरणां में विभागीय अधिकारी से समन्वय से डाक्यूमेंट पूर्ति करवाकर ऋण स्वीकृत करें, बैंकर्स कोई भी प्रकरण निरस्त करें तो स्पष्ट कारण दर्ज करें। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिक दिनों से लम्बित प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर निराकरण करें, प्रकरणों के निराकरण में समय-सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए।
सीईओ जिपं ने अजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों को अधिक से अधिक बैंक लिंकेज करवाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना, संत रविदास योजना, डॉ. भीमराव आर्थिक कल्याण योजना आदि की समीक्षा करते हुए पेंडिंग प्रकरणों में ऋण वितरण करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कृषि विभाग, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक में उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विभाग श्री विजय चौरसिया, एलडीएम, उप संचालक उद्यान श्री सुरेश राठौर सहित सभी बैंक शाखाओं को प्रबंधक एवं स्व-रोजगार योजनाओं से जुड़े विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।