कानड़। सोमवार को भारतीय किसान संघ तहसील कानड के बैनर तले नायब तहसीलदार चंद्रशेखर परमार को एक ज्ञापन सौपा गया। जज्ञापन देने से पहले सभी किसान मंडी प्रांगण में एकत्रित हुए। जहा से रैली के रूप मे तहसील कार्यालय पहुंचे। जहाँ उन्होने मुख्यमंत्री के नाम 6 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन नायब तहसीलदारको सौपा। उन्होने बताया की इंदौर में आउट रिंग रोड के लिए किसानों की सहमति के बिना जॉइंट सर्वे प्रारंभ किया गया उसे रोका जाए। विगत 12 वर्षों से गाइडलाइन नहीं बढ़ाई गई प्रतिवर्ष 20% के हिसाब से गाइडलाइन बढ़ाई जाए।नई गाइडलाइन अनुसार उसका चार गुना मुआवजा दिया जाए। तीन प्रदेश के सभी विकास प्राधिकरणों को भंग किया जाए। यह अपने उद्देश्य से भटककर भुमाफिया की तरह काम कर रहा है।सर्वोच्च न्यायालय द्वारा संचालित गाइडलाइन का पालन वर्तमान राजपत्र में नहीं किए जाने से इसे निरस्त किया जाए। 5 किसानो की आपत्ति का निराकरण पर संबंधित दर्ज प्रकरण में पारित निर्णय की प्रति किसानों को प्रदान की जाए। जनहित आवश्यकता अभियानअनियंत्रित भूमि अधिग्रहण को नियंत्रित किया जाकर जितनी भूमिका अधिकरण किया जा रहा है उतनी ही भूमि उसे पटवारी हल्के में दि जाए।भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अधिनियम 2013 के मूल स्वरूप अनुसार की जाए। ऐसे बिंदु जिनको लेकर किसानो ने ज्ञापन सौपा। किसान संघ के तहसील अध्यक्षराम सिंह गुर्जर ने कहा की दिए ज्ञापन के बिंदुओं पर सरकार गंभीरता से निर्णय नहीं लेती हे।तो भारतीय किसान संघ मालवा प्राण प्रत्येक तहसील स्तर पर उग्र आंदोलन से बाध्य होगा। इसकी जवाब दे शासन प्रशासन की रहेगी। इस दौरान तहसील मंत्री राजेंद्रसिंह खींची, जिला कार्यकारिणी से रामनारायण गुर्जर, रामेश्वर मुकाती, सत्यनारायण गुर्जर, मुकेश,इंदर सिंह गुर्जर,शिवसिंह केलकर आदि मौजूद थे।