बैंकर्स एवं विभाग, स्व-रोजगार योजनाओं में लक्ष्य पूरा करें – जिपं सीईओ कुशरे…|
आगर मालवा
जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
शासन की स्व-रोजगार योजनाओं में जो व्यक्ति पात्र है, उनका प्रकरण लम्बित नहीं रखे, समय पर कार्यवाही पूर्ण कर ऋण वितरण करना सुनिश्चित करें, स्व-रोजगार योजनाओं में बैंकर्स एवं विभागीय अधिकारी समन्वय कर लक्ष्य पूरा करें, यह निर्देश मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक में जिला पंचायत सीईओ नंदा भलावे कुशरे ने दिये।
सीईओ जिपं कुशरे ने पीएम स्वनिधि योजना के प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश देते हुए कहा कि हितग्राहियों को 20 व 50 हजार रुपए का ऋण वितरण करवाऐ। पीएमएफई योजना में प्रकरण बैंकों से स्वीकृत करवाकर वितरण करवाएं। सभी बैंक शाखा एवं स्व-रोजगार से जुड़े विभाग योजनाओं में लक्ष्य की पूर्ति करें।
बैठक में आरबीआई अधिकार नीवन सिंह, डीएम नाबार्ड एनके सोनी, एलडीएम श्रीकांत सक्सेना, ग्रामीण स्व-रोजगार प्रशिक्षण संस्थान निदेशक अजय सिंह, यतेन्द्र कुमार, उप संचालक उद्यान सुरेश राठौर सहित सभी बैंक शाखाओं के प्रबंधक एवं स्व-रोजगार योजनाओं से जुड़े विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।