नशा मुक्ति की शपथ दिलाई
आगर मालवा
मध्य-प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगर मालवा की मंशा के अनुसार जिला न्यायालय परिसर में शुक्रवार को सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के समन्वय से एल.ई.डी प्रचार-प्रचार रथ के द्वारा शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना एवं दिव्यांगता के क्षेत्र में संचालित योजना, वरिष्ठजनों के हितार्थ संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही नशा मुक्ति हेतु उपस्थितजन को शपथ दिलवायी गई।
कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वरूण कुमार शर्मा के द्वारा उपस्थितजनों को विभिन्न योजनाओं के लाभ लिये जाने हेतु प्रेरित किया गया इस अवसर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के शाखा प्रभारी निलेश झांसीया एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, पक्षकारगण आदि उपस्थित रहे।