भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित

सुसनेर। 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को स्थानीय वार्ड क्रमांक 12 जामुनिया रोड़ पर स्थित सुमन मैरिज गार्डन में दोपहर 2 बजे  सुसनेर विधानसभा स्तरीय सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष ओम मालवीय, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष चिंतामण राठौर एवं विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक मुरलीधर पाटीदार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डाक्टर धीरेंद्र पांडे ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन के साथ किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ओम मालवीय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदीजी के कार्यकाल में देश में अनेक विकास कार्य किए गए हैं जिससे हमारे भारत वर्ष की विदेश में भी विकास के नाम की चर्चा होने लगी है हमने मोदी जी के कार्यकाल के बारे में एक इतिहास रचा है जो जटिल से भी जटिल समस्या को हल करने का प्रयास किया। जैसे की धारा 370, राम मंदिर निर्माण देश को स्वच्छ और सुंदर बनाना, किसान को सम्मान महिलाओं को सम्मान आदि विकसित कार्य किए गए हैं। मालवीय ने बताया कि पहले हमारे देश में बाहर से आने वाले को गुलदस्ता भेंट किया जाता था या चर्च दिखाया जाता था आज हमारे देश के यशस्ती प्रधानमंत्री द्वारा रामायण, महाभारत गंगा जेसे ग्रंथ और गंगा मैया की आरती उतारी जाती है। यह सब हम ही कार्यकर्ताओं की मेहनत और अधिक प्रयास से संभव हुआ है। आज हम गर्व से कह सकते हैं कि जो कार्य कांग्रेस के कार्यकाल में नहीं हुए मोदी जी के नेतृत्व में विकास की एक गंगा बहाई गई है। अभी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा उज्जैन झालावाड़ मार्ग को फोर लाइन में बदलने का आश्वासन दिया गया है। मोदी द्वारा देश में मूलभूत आवश्यकता जैसी समस्याओं को हल करने का प्रयास किया गया है चाहे वह स्वच्छता अभियान हो पानी हो सड़क की समस्या हो, रसोई गैस हो, किसानों को सम्मान निधि, लाडली लक्ष्मी योजना, बैंक में जनधन योजना के खाते अनेक प्रकार की रेलों की सुविधा ऐतिहासिक कार्य किया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व जिलाध्यक्ष चिंतामण राठौर ने कहा कि कहा कि भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं को बूथ स्तर तक पहुंचाना, साथ ही केंद्र और राज्य की योजनाओं से वंचित लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। भाजपा आखिरी पायदान पर खड़े व्यक्ति के विकास में भरोसा रखती है।
कार्यक्रम को विशेष अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए जिला सहकारी बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डाक्टर धीरेंद्र पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा ने अब तक कई जनहित कार्य किए हैं और आगे भी करती रहेगी। इसलिए भाजपा में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़े। धरातल पर भाजपा को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता का योगदान आवश्यक है। भाजपा समर्पित कार्यकर्ताओं की वजह से निरंतर मजबूत हो रही है। उन्होंने बताया कि पार्टी ने लगातार तीसरी बार देश की सत्ता हासिल की है। वर्तमान में 20 से अधिक राज्यों में भाजपा या तो अकेले या सहयोगी दलों के साथ सरकार चला रही है।
अतिथियों का स्वागत भाजपा मंडल अध्यक्ष सुसनेर सजनसिंह कलारिया, मोड़ी मण्डल अध्यक्ष बजरंग पाटीदार, मार्केटिंग अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह काँवल, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मांगीलाल सोनी एवं महेश शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र सांवला, जिला कार्यालय मंत्री मोहन नागर, नलखेड़ा मंडल अध्यक्ष पवन वेदिया, बाबूलाल दांगी आदि ने किया।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री डॉक्टर गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत ने किया एवं आभार जिला मंत्री गिरजाशंकर राठोर ने किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष मालवीय ने पार्टी के सभी वरिष्ठ सक्रिय कार्यकर्ताओ का सरोफा पहनाकर किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में भाजपा जिला सैनिक प्रकोष्ठ संयोजक सीताराम परमार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कालूसिंह गणेशपुरा, मण्डल महामंत्री पवन शर्मा, मुकेश हरदेनिया, सोश्यल मीडिया जिला संयोजक रवि टेलर, युवामोर्चा जिला महामंत्री डाक्टर सौरभ जैन एवं लखन सेन, युवामोर्चा मण्डल महामंत्री राधेश्याम यादव, कमल गर्ग, पिरूसिंह सारखा, कालूसिंह चौहान, सुनील जैन मोडी, मोहन कानुड़िया, मुकेश चौधरी, युवामोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष विनय शर्मा एवं अक्षत जैन सहित सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के सुसनेर, सोयत, नलखेड़ा, बड़ागांव, मोहना, धरोला एवं मोड़ी के सक्रिय कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उक्त जानकारी पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ विष्णु भावसार ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live