एडीएम वर्मा ने की जनसुनवाई….
आगर मालवा
मंगलवार को जिला मुख्यालय पर साप्ताहिक जनसुनवाई का आयोजन हुआ। जनसुनवाई में आये आवेदकों से अपर कलेक्टर आरपी वर्मा द्वारा आवेदन प्राप्त करते हुए निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही अधिकारियों से निराकरण करवाया तथा शेष आवेदन संबंधित विभागों को समय-सीमा में निराकरण के लिये सौंपे गये। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर मनीषा कौल सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
ग्राम पिपलिया जाफर निवासी छत्तरलाल ने तेज हवा से मकान गिर जाने पर आर्थिक सहायता प्रदान करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि गत दिनों तेज आंधी चलने से प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्मित पक्का आवास गिर गया है। आवास गिरने से रहने के लिये जगह नहीं है। शासन नियमानुसार आर्थिक सहायता प्रदान करवाई जाए, जिससे की आवास का पुनः निर्माण करवाया जा सकें। एडीएम वर्मा ने तहसीलदार बड़ौद को आवेदक की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।
ग्राम कड़वाला निवासी गुड्डी बाई ने चिकित्सक द्वारा ईलाज के नाम पर धोकाधड़ी कर ठगी करने कर जमीन हड़पने, नलखेड़ा निवासी बालीबाई ने विधिवत् आवेदन प्रस्तुत करने के बाद भी भूमि का सीमांकन नहीं किये जाने पर सीमांकन करवाने, सहित बंद रास्ता खुलवाने, पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाने, रास्ते से अतिक्रमण हटवाने आदि समस्याओं एवं शिकायतों से संबंधित 55 आवेदन प्राप्त हुए।