इंदौर।शा.महाविद्यालय राऊ (इंदौर)के प्राध्यापक डॉ. डी .सी .राठी प्रतिदिन प्रातः 10 से 11 बजे तक 10 मई से 31 जुलाई 2025 तक अपने मोबाइल नं 9425492027 पर करियर मार्गदर्शन देंगे। 10 वीं तथा 12 वीं पास विद्यार्थी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे। विद्यार्थी विषय चयन के सम्बन्ध में, नवीन शिक्षा नीति के तहत उपलब्ध पाठ्यक्रमों की जानकारी, प्रोफेशनल कोर्सेस के सम्बन्ध में जानकारी,उद्यमिता एवं स्वरोजगार से संबंधित कोर्सेस की जानकारी, तकनीकी कोर्सेस की जानकारी, उच्च शिक्षा विभाग की प्रवेश प्रकिया की जानकारी इत्यादि प्राप्त कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है की डॉ. राठी म . प्र .शासन उच्च शिक्षा विभाग की करियर मार्गदर्शन योजना में 07 वर्षों तक डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत रहे है ।